जिंदगी से यूं मिला मैं ,
माँ की गोद से फूल सा खिला मैं,
सच का विश्वास लिए हाथ में
हर रूकावट पर पहाड़ सा खड़ा मैं
हर पल अपनों के लिए भावुक था
उसी पल उनके लिए पेड़ की जड़ों जैसा मजबूत था
हर काम दिल से किया
लोगों को ईमानदारी सिखाई
और बच्चों को जीवन की परिभाषा समझाई
इस जिंदगी से एक प्रेम से भरा साथी पाया
जिसे हर दिन मैंने गले से लगाया।
आज मेरी पहचान है
मेरा आत्मविश्वास
मेरा दृढ निश्चय
मेरा हुनर
मेरा प्यार भरा दिल
No comments:
Post a Comment